पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मोदी ने फिर से कोई ग़लती की तो यह उनकी आख़िरी ग़लती होगी.इमरान ख़ान ने पीएम मोदी के अलावा चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत को भी निशाने पर लिया.गुरुवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मीरपुर में 'कश्मीर एकता दिवस' के अगले दिन बोलते हुए इमरान ख़ान ने कहा, ''नरेंद्र मोदी आपने कहा है कि भारत 11 दिनों में पाकिस्तान को फ़तह कर लेगा. लगता है कि आपने दुनिया का इतिहास पढ़ा नहीं है. लगता है कि आपकी डिग्री जाली थी. आपने जो यह घमंडी बयान दिया है उसी को देखते हुए मैं ज़रा आपको इतिहास में ले जाता हूं. किसी से इतिहास के बारे में आप जानकारी ले लो.''
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ''दुनिया की दो सबसे ताक़तवर फ़ौजें नेपोलियन की फ़ौज और हिटलर की फ़ौज ने रूस पर हमला कर दिया. उस वक़्त ये दुनिया की सबसे मज़बूत फ़ौजें थीं. इन दोनों को लगा कि ये चंद हफ़्तों का गेम है और फ़तह करके वापस आ जाएंगे. इन्होंने सोचा कि रूस की सर्दी से पहले जीत हासिल कर वापस आ जाएंगे. दोनों फ़ौजे रूस की सर्दी में तबाह हो गईं. दोनों का घमंड चूर हो गया. उन्होंने भी इसे चंद हफ़्तों का गेम समझा था.